CG Khadya | छत्तीसगढ़ खाद्य, जनभागीदारी (Janbhagidari CG) राशन कार्ड

खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग, छत्तीसगढ़ शासन की https://fcs.cg.gov.in/ आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से जनभागीदारी राशन कार्ड संबंधित जानकारी आसानी से प्राप्त कर सकते है, इसके सांथ ही खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग से सम्बंधित सभी जानकारी प्राप्त कर सकते है।

खाद्य नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता संरक्षण विभाग का मुख्य काम राज्य में किसानों से धान और मक्का को समर्थन मूल्य पर खरीदना है, ताकि उन्हें उचित कीमत मिल सके। इसके अलावा, यह विभाग सार्वजनिक वितरण प्रणाली (PDS) के माध्यम से राज्य के गरीब और जरूरतमंद लोगों को खाने-पीने की वस्तुएं उपलब्ध कराता है, ताकि उनकी खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।

विभाग का एक और महत्वपूर्ण कार्य यह है कि वह आवश्यक वस्तुओं के दाम पर नजर रखता है और प्रदेश के नागरिकों के उपभोक्ता अधिकारों की रक्षा करता है।

छत्तीसगढ़ खाद्य (Cg khadya) के वेबसाइट से जनभागीदारी राशनकार्ड की जानकारी देखने का प्रोसेस

  • सबसे पहले छत्तीसगढ़ खाद्य के आधिकारिक वेबसाइट  https://fcs.cg.gov.in/  ओपन करें।
  • अब वेबसाइट ओपन होने के बाद मुख्य पेज में दिखाई दे रहें बहोत से विकल्पों में से “जनभागीदारी” का चयन करें।
cg khadya

  • अब एक नई पृष्ट ओपन हो जाएगा, यहां जनभागीदारी के अंतर्गत खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग से सम्बंधित सभी जानकारी देखने के लिए बहुत सारे विकल्प दिखाई देगी। जैसे की
    • राशन कार्ड संबंधित जानकारी,
    • G.O.I निर्देशित रिपोर्ट,
    • 2024-25 की धान खरीदी की जानकारी,
    • सार्वजनिक वितरण प्रणाली : उ.मु.दुकान,
    • राशनकार्ड की जानकारी,
    • 2023-24 की धान खरीदी की जानकारी,
    • पी.डी.एस. : आबंटन , प्रदाय एवं वितरण,
    • शिकायत / सुझाव,
    • माह वार वितरण रिपोर्ट,
    • अधिसूचनायें एवं शासन आदेश,
    • MIS रिपोर्ट,
  • इनमे से “राशन कार्ड संबंधित जानकारी” के अंतर्गत “राशनकार्ड की जानकारी देखें” का चयन करें।
cg khadya2

  • अब यहां राशनकार्ड का नंबर दर्ज कर “खोजें” बटन का चयन करें।
cg khadya3

  • अब यहां आपके द्वारा दर्ज की गई राशन कार्ड नंबर की सम्पूर्ण जानकारी दिखाई देगी जैसे की राशनकार्ड की स्थिति नवीनीकरण किया गया गया है की नहि, मुखिया का नाम, पिता/पति का नाम, जिला, ग्राम पंचायत, राशन कार्ड प्रकार, सदस्य की जानकारी आदि।
cg khadya4

इस तरह से आप अपने राशन कार्ड की विस्तृत जानकारी राशन कार्ड के नंबर के माध्यम से ऑनलाइन निकाल सकते है।

जनभागीदारी (Janbhagidari Cg) राशनकार्ड हितग्राहियों की विस्तृत जानकारी देखने का प्रोसेस

  • सबसे पहले जनभागीदारी राशनकार्ड की आधिकारिक वेबसाइट  https://fcs.cg.gov.in/ ओपन करें।
  • अब वेबसाइट ओपन होने के बाद दिखाई दे रहें बहुत सारे विकल्पों में से “जनभागीदारी” का चयन करें।
  • अब नई पेज ओपन होने के बाद “राशन कार्ड संबंधित जानकारी” के अंतर्गत दिखाई दे रहें बहुत से विकल्पों में से “राशनकार्ड हितग्राहियों की विस्तृत जानकारी” का चयन करें।
Janbhagidari Cg 1

  • अब एक नई पेज ओपन हो जायेगा, यहां खाद्य एवं पोषण सुरक्षा अधिनियम 2012 एवं छत्तीसगढ़ सार्वजनिक वितरण प्रणाली (नियंत्रण) आदेश 2016 के अंतर्गत जारी राशनकार्ड की पूरी जिलेवार सूचि दिखाई देगी, इनमे से जिस जिले के राशनकार्ड हितग्राहियों की विस्तृत जानकारी देखना है उस जिले का चयन करें।
Janbhagidari Cg 2

  • जिले के अंर्गत आने वाले सभी विकासखंड और नगरी निकाय की सूचि दिखाई देगी, इनमे से अपना विकासखंड या नगरी निकाय का चयन करें।
Janbhagidari Cg 3

  • अब आपके दुकान क्रमांक और दुकान के नाम के साथ राशन कार्ड के प्रकार जैसे की अंत्योदय, निराश्रित, अन्नपूर्णा प्राथमिकता, निःशक्तजन, एपीएल (सामान्‍य परिवार) आदि। राशन कार्ड कुल संख्या के साथ सूचि दिखाई देगी।
  • अब इनमे से राशन कार्ड के प्रकार के निचे कुल संख्या दिखाई दे रहें है जिसका देखना है उस राशन कार्ड के प्रकार के कुल संख्या का चयन करें।
Janbhagidari Cg 4

  • अब राशनकार्ड, मुखिया का नाम, पिता/पति का नाम, लिंग, कार्ड का प्रकार, पता, दुकान क्रमांक आदि की पूरी सूचि दिखाई देगी।
Janbhagidari Cg 5

  • इनमे से राशन कार्ड नंबर का चयन कर हितग्राही के राशनकार्ड का पू्र्ण विवरण देख सकते है।
Janbhagidari Cg 6

इस तरह से बिना राशन कार्ड नंबर के किसी भी राशनकार्ड हितग्राही का पू्र्ण विवरण देख सकते है।

राशनकार्डो की ग्राम/वार्ड वार कार्डवार जानकारी देखने का प्रोसेस

  • सबसे पहले छत्तीसगढ़ शासन की आधिकारिक वेबसाइट https://fcs.cg.gov.in/ ओपन करें।
  • अब वेबसाइट ओपन होने के बाद “जनभागीदारी” का चयन करें।
  • अब नई पेज ओपन होने के बाद दिखाई दे रहें बहुत से विकल्प विकल्पों में “राशन कार्ड संबंधित जानकारी” के अंतर्गत “राशनकार्डो की ग्राम/वार्ड वार कार्डवार जानकारी” का चयन करें।
  • अब ऐसा करने के बाद एक नई पेज ओपन हो जाएगा, यहां अपना जिला चुने फिर शहरी / ग्रामीण ,नगरीय निकाय/ विकासखंड, वार्ड/पंचायत आदि का चयन करते हुए “जानकारी देखें” का चयन करें।
cg ration card1

  • ऐसा कर आप राशन कार्ड की ग्राम/वार्ड वार कार्डवार जानकारी देख सकते है।
cgration card2

इस तरह से आप अपने ग्राम/वार्ड वार राशन कार्ड की पूरी सूचि लिस्ट जानकारी देख सकते है।

राशनकार्डो की उ.मू. दुकानवार कार्डवार जानकारी देखने का प्रोसेस

  • सबसे पहले छत्तीसगढ़ खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग की आधिकारिक वेबसाइट https://fcs.cg.gov.in/ ओपन करें।
  • अब वेबसाइट ओपन होने के बाद मुख्य पेज में दिखाई दे रहें विकल्पों में से “जनभागीदारी” का चयन आगे बढ़ें।
  • अब उसके बाद एक नई पेज ओपन हो जायेगी यहां “राशन कार्ड संबंधित जानकारी” के अंतर्गत “राशनकार्डो की उ.मू. दुकानवार कार्डवार जानकारी” का चयन करें।
  • अब इसके बाद जिला शहरी / ग्रामीण, नगरीय निकाय/विकासखंड का चयन करते हुए “जानकारी देखें” का चयन करें।
fcs cg 1

  • अब आपके सामने दुकान क्रमांक, दुकान का नाम, अन्‍त्‍योदय, निराश्रित, अन्नपूर्णा, प्राथमिकता, नि:शक्तजन, एपीएल आदि की जानकारी सूचि दिखाई देगी।

इस तरह से राशनकार्डो की उ.मू. दुकानवार कार्डवार जानकारी आसानी से ऑनलाइन देख सकते है।

आधार कार्ड के माध्यम से राशन कार्ड की जानकारी देखने का प्रोसेस

  • सबसे पहले छत्तीसगढ़ राशन कार्ड की आधिकारिक वेबसाइट https://fcs.cg.gov.in/ ओपन करें।
  • अब वेबसाइट ओपन होने के बाद “जनभागीदारी” का चयन आगे बढ़ें।
  • अब एक नई पेज ओपन हो जाएगा यहां राशनकार्ड की जानकारी के अंतर्गत दिखाई दे रहें इनपुट बॉक्स में राशनकार्ड / आधार क्रमांक दर्ज कर “विवरण देखें” का चयन करें।
fcs cg 2

  • ऐसा करने के बाद आपके स्क्रीन के सामने आपकी राशन कार्ड की पूरी डिटेल्स दिखाई देगी।
fcs up3

इस तरह से आप अपने राशन कार्ड के जानकारी आधार कार्ड नंबर के माध्यम से देख सकते है।

संपर्क विवरण: –

छत्तीसगढ़ खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग, संपर्क विवरण

पताब्लॉक 2, तृतीय तल, इंद्रावती भवन, अटल नगर (छ.ग.)
फ़ोन0771-2511974
फैक्स0771-2510820
ईमेल[email protected]